गोंडा: जिले के धानेपुर पुलिस ने 21 वर्षीय श्वेता शुक्ला हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी कातिल पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार किया है।आरोपी पिता और सौतेली मां दोनों लोगों ने संपत्ति बंटवारे में भाई भतीजे को फसाने और मृतका द्वारा शादी करने से इनकार करने पर
नाराज होकर 21 वर्षीय श्वेता शुक्ला की सब्जी काटने वाली चाकू से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।हत्या करने का आरोप मृतका के पिता ने संपत्ति बंटवारे को लेकर अपने भाई और भतीजे पर लगाया था।
जब धानेपुर पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला दूसरा निकाल कर आया।कि आरोपी कातिल पिता संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद के चलते अपने अपने भाई- भतीजे को फंसाना चाह रहा था और जहां मृतका की शादी आरोपी पिता करना चाह रहे थे।वहां मृतका शादी करने को तैयार नहीं थी।जिसको लेकर के आरोपी कातिल पिता राजेश शुक्ला ने अपनी दूसरी बीवी किरन शुक्ला के साथ मिलकर श्वेता शुक्ला के हत्या करने का प्लान बनाया।और रात दो बजे के करीब इन दोनों लोगों ने मिलकर श्वेता शुक्ला की सोते समय गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।फिलहाल धानेपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज आगे की जांच में जुट गईं है।
श्वेता शुक्ला बार-बार शादी से मना कर रही थी
जहां श्वेता शुक्ला के पिता श्वेता शुक्ला की शादी करने के लिए पिता का रहे थे वहां पर शादी करने से मृतका श्वेता शुक्ला बार-बार मना कर रही थी।शादी करने को तैयार नहीं थी मना करने से भी आरोपी पिता और सौतेली मां दोनों नाराज चल रहे थे।वहीं दो दिन पहले संपत्ति विवाद को लेकर हुए बंटवारे के बाद इन दोनों लोगों ने एक साजिश बनाया और साजिश के तहत प्लान यह तैयार किया कि संपत्ति बंटवारे को लेकर की इन लोगों ने विवाद किया है और धमकी दिया है।
सौतेली मां और पिता ने सब्जी काटने वाली चाकू से की हत्या
श्वेता शुक्ला हम लोगों की बात नहीं मान रही थीं और इसकी हत्या करके भाइयों और भतीजे को फंसा दिया जाए।इसके बाद इन दोनों लोगों ने साजिश के तहत इस सब्जी काटने वाली चाकू से घटना को अंजाम दिया था।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी कातिल पिता राजेश शुक्ला ने संपत्ति बंटवारे को लेकर अपने भाई और भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया था।वही मृतका के मामा दिनेश मिश्रा ने अपने जीजा यानी कातिल पिता राजेश शुक्ला और सौतेली मां किरन शुक्ला पर लगाया था।दोनों तरफ से लगाए गए आरोपी को लेकर के धानेपुर पुलिस ने जांच की तो जांच में आरोपी कातिल पिता और सौतेली मां दोनों ने हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार किया।फिलहाल दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।