इटौंजा क्षेत्र बिना परमिट के सुखा व हरे पेड़ों का अवैध कटान जोरों पर,जिम्मेदार मौन!

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

पुलिस कमिश्नरेट के थाना इटौंजा क्षेत्र में बिना परमिट हरे पेड़ों के काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लकड़ी ठेकेदारों द्वारा बेहिसाब हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है और वन विभाग का इन पर कोई अंकुश नहीं है। इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत पृथ्वी नगर गांव में लकड़ी ठेकेदार द्वारा बिना परमिट के सूखा आम का पेड़ काट दिया गया। और वन विभाग के अफसरों को इसकी भनक तक नहीं लगी।इटौंजा क्षेत्र में आए दिन आम के पेड़ों को काटने का मामला देखने में आता है पर वन विभाग द्वारा शिथिलता बरती जाने पर लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं और यह वन विभाग की क्रियाशीलता पर प्रश्न चिन्ह लगता है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रामदेव तिवारी सीताराम कनौजिया रामनरेश सिंह भदोरिया बबली गौतम तथा नागरिकों ने बताया की लकड़ी ठेकेदारों के विरुद्ध उचित कार्रवाई न किए जाने के कारण इस क्षेत्र में लकड़ी ठेकेदारों द्वारा अवैध कटान जोर-शोर से किया जा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह क्षेत्र वन शून्य हो जाएगा। वहीं जब इस संबंध में क्षेत्रीय वनरक्षक से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि लकड़ी ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button