जनता को अयोध्या आने का न्यौता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य…

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को राजस्थान दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने जयपुर में आयोजित राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनता को संबोधित किया. मौर्य ने कहा, ‘जब यूपी में चुनाव आते हैं तो राज्यवर्धन सिंह यूपी में प्रचार करने आते हैं. आज में राजस्थान में आया हूं. पार्टी ने मुझे स्टार प्रचारक जरूर बनाया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचार को हमारी मातृशक्ति है, हमारे बड़े बुजुर्ग हैं, हमारे नौजवान हैं.’

जनता को अयोध्या आने का न्यौता

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, ’22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. उस दिन मैं आपको वहां आने के लिए नहीं कहूंगा क्योंकि वहां भीड़ बहुत हो जाएगी. लेकिन 22 जनवारी के बाद आप राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ अयोध्या आइए. मैं आपको निमंत्रण दे रहा हूं. मैं स्वयं वहां उपस्थित रहकर आपका स्वागत करूंगा. आप भी आइए और जो लोग यहां नहीं हैं, और आना चाहते हैं, उन्हें भी लेकर आइए.’ इसके बाद जनसभा में ‘जय श्रीराम’ के नारे गूंजने लगे.

Related Articles

Back to top button