आजमगढ़-( निष्पक्ष प्रतिदिन)27 अक्टूबर 2023 कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बीजेपी पर शहीदों के अपमान का आरोप लगाया और कहा एक तरफ बीजेपी शहीदों के शहादत पर वोट मांगती है और दूसरी तरफ उनका अपमान करती है जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सूबे के कृषि मंत्री और प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही की उपस्थिति मेें शहीद सौदागर सिंह के अपमान से बीजेपी का चाल चरित्र चेहरा बेनकाब हो गया है। शहीद के अपमान का प्रतिकार करने पर शहीद सौदागर सिंह की पौत्रबधू को बीजेपी ने जबरन कार्यक्रम स्थल से बाहर करा दिया। शहीदों और उनके परिवारजनों का अपमान होता देख कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों का सम्मान होना था मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री और प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति में शहीद सौदागर सिंह की पौत्रवधू अंजना सिंह के सामने शहीद सौदागर सिंह का अपमान हुआ। जिससे व्यथित होकर उनकी पौत्रवधू अंजना सिंह ने विरोध दर्ज कराया। विरोध दर्ज कराने पर अपनी किरकिरी होती देख बीजेपी नेताओं ने महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा शहीद सौदागर सिंह की पौत्रवधू को कार्यक्रम स्थल से जबरन बाहर करवा दिया जो सर्वथा निंदनीय है। जिस पार्टी के लोगों के पूर्वज कभी स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिये उनसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के सम्मान की कत्तई उम्मीद नहीं की जा सकती। देश के लिये तीन युद्ध लड़ने वाले प्रथम वीर चक्र विजेता शहीद सौदागर सिंह का अपमान सभी शहीदों का अपमान है।बीजेपी सिर्फ वोट के लिये राष्ट्र भक्ति का ढोंग करती है और शहीदों के शहादत पर वोट मांगती है और मतलब निकलने पर शहीदों का अपमान करती है। अब देश की जनता बीजेपी का चाल चरित्र चेहरा समझ चुकी है।