अनुदेशक संघ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, बोले हमारी मांगें पूरी हों

हमीरपुर| गुरूवार को कलेक्ट्रेट में अनुदेशक संघ ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद की। संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नही मानी गई तो वह 27 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगें। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।


मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपते हुए अनुदेशकों ने मांग करते हुए कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम से नियुक्त अनुदेशक पिछले दस वर्षों से पूर्णकालिक कार्य करते हुए नौनिहालों का भविष्य संवार रहे हैं। अधिकांश अनुदेशक की उम्र सीमा 40 वर्ष पार कर चुकी है। अत: नवीन शिक्षा नीति के अनुसार अनुदेशकों को नियमित किया जाए। नियमितीकरण होने तक तत्काल प्रभाव से 12 माह के लिए समान कार्य, समान वेतन की व्यवस्था लागू की जाए। नवीनीकरण के नाम पर अनुदेशकों का अमानवीय शोषण किया जाता है। ऐसे में स्वत: नवीनीकरण व्यवस्था लागू हो।

अनुदेशकों के विरुद्ध अदालतों में चलाई जा रही समस्त कार्रवाई अविलंब वापस लेकर सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय डबल बेंच में पारित निर्णय व दिशानिर्देशों को तत्काल प्रभाव से निष्पादित किया जाए। महिला अनुदेशकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। अनुदेशकों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए। अनुदेशकों के भविष्य एवं आकस्मित आवश्यकताओं को देखते हुए सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए समेत अन्य मांगें पूरी करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगे नही हुईं तो 27 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, जोनल महामंत्री मनीष निगम,नारायण सिंह, प्रमोद कुमार, पुष्पेंद्र, अमर सिंह, महेंद्र, अजीत, अरुण प्रताप, महेश कुमार, पुनीत, कल्पना, रामदेवी, अंजना देवी, सुनीता, सिद्धांत, समरजीत मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button