पीलीभीत। छात्रा का अपहरण कर लखीमपुर खीरी जिले में फेंके जाने के मामले में गुमशुदगी दर्ज नहीं किए जाने पर पूरनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गए हैं। अब छात्रा के स्वजन पर ही संदेह गहराता जा रहा है।
पुलिस की एक टीम को सीतापुर भेजा गया है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का राजफाश कर देगी। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी जेएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। इस मामले में युवती के पिता ने पूरनपुर कोतवाली पुलिस पर तहरीर के बाद भी गुमशुदगी दर्ज न करने के आरोप लगाए थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला निलंबित
बाद में सेहरामऊ उत्तरी थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। छात्रा बुधवार सुबह लखीमपुर खीरी जिले की ओयल चौकी क्षेत्र में हाईवे किनारे पड़ी मिली थी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने शुक्रवार सुबह पूरनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है। पुलिस की एक टीम को सीतापुर भेजा गया है। दरअसल सीतापुर जिले में भी घटनाक्रम से जुड़ा इनपुट पुलिस को मिला है।