हमीरपुर। जेल में निरुद्ध बंदियों व कैदियों को मिलने वाली भोजन व अन्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर/अपर जिला जज गीतांजली गर्ग ने जिला कारागार पहुंचकर वहां का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बंदियों व कैदियों की समस्याएं व विधिक सेवा के संबंध में पूंछतांछ की।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती बंदियो से उनके उपचार के संबंध में पूछा।उन्हें अस्पताल में भर्ती बंदियों की पाकशाला व कारागार की मुख्य पाकशाला का निरीक्षण कर व्यवस्था ठीक मिलीं अल्पवयस्क बैरक में निरूद्ध बंदियो से उनकी शिक्षा एवं खानपान के संबंध में सचििव ने जानकारी हासिल की तथा बच्चों की पढ़ाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बंदियो से वार्ता के दौरान किसी भी बंदी द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत नही की गई। इसके बाद उन्होंने कारागार में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया एवं लाइब्रेरी को भी देखा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत एफएसएसएआइ द्वारा जिला कारागार हमीरपुर की गुणवत्ता एवं साफ सफाई आदि के लिए दिये गये प्रमाण-पत्र के लिये अपर जिला जज द्वारा अधीक्षक जीआर वर्मा एवं जेलर केपी चंदीला को बधाई दी गई। अपर जिला जज ने कारागार की व्यवस्थाओं एवं कारागार के सौन्दर्यीकरण की सराहना की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जीआर वर्मा, जेलर केपी चंदीला, डा.सच्चिदानन्द, डिप्टी जेलर देवेंद्र कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।