काला तेंदुआ दिखने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, नही मिला कोई सुराग

हमीरपुर : बुधवार को कुरारा ब्लाक के शेखूपुर गांव में काले तेंदुआ के घूमने की सूचना वन विभाग की टीम को ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। जिस पर वन विभाग की टीम ने रात में गांव जाकर भ्रमण किया। लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।
गुरुवार की सुबह भी क्षेत्रीय वनाधिकारी डीएन पांडेय के नेतृत्व में वन दारोगा अमर सिंह, वन रक्षक संजय सिंह समेत अन्य वन कर्मियों की टीम ने गांव पहुंचकर भरी दोपहरी में ग्रामीणों के साथ सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक खेत, खलिहान और जंगलों में गश्त की। लेकिन टीम को तेंदुआ होने की कहीं भी पुष्टि नही हुआ। टीम के साथ ग्रामीण डंडे लेकर खेतों-खेतों भागते और दौड़ते नजर आए। क्षेत्रीय वनाधिकारी डीएन पांडेय ने बताया कि टीम लगातार तेंदुआ की तलाश में लगी हुई है। लेकिन गांव में न तो उसके पैर के निशान मिले हैं और न ही कोई ऐसा सुबूत। जिससे तेंदुआ होने की पुष्टि हो सके। लेकिन टीम अलर्ट है। वहीं गांव में काला तेंदुआ आने की सूचना पर ग्रामीणों में भी अफरा तफरी मची हुई है।

Related Articles

Back to top button