छात्राओं को कानून के बारे में दी गई जानकारी

बलिया। महिला कल्याण विभाग बलिया द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एवं बाल हिंसा से संबंधित सेमिनार, वेबीनार, का आयोजन गोरी शंकर राय स्नाकोत्तर महाविद्यालय करनई में किया गया। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल से संबंधित हिंसा कानून एवं उनसे संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर पूजा सिंह के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को कोविड,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना घरेलू हिंसा अधिनियम 2009, वन स्टॉप सेंटर हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन 181, महिला हेल्पलाइन 1090, बाल विवाह अधिनियम आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण, एचईडब्लू के जेंडर स्पेशलिस्ट पूनम राजभर, निकिता सिंह उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button