गौकशी की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप,विश्व हिन्दू परिषद ने मुख्यमंत्री से की गोतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी, लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र में गौवंशीय तस्करों के द्वारा गौकशी की गई। सोमवार सुबह क्षेत्रीय लोगों के आवागमन को देखकर गौकशी करने वाले फरार हो गए। बेखौफ गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले सड़क किनारे खेत में खुलेआम गौवंश को काट रहे थे।घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने इस घटना का कड़ा विरोध किया है।उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।वहीं गौकशी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर शेष बच्चे गौवंशीय अवशेषों को जमीन में दफन करवाया ।

       बता दें कि गौकशी का मामला इटौंजा थाना अंतर्गत महिगंवा चौकी इलाके के गुलालपुर ग्राम पंचायत के मजरा अकड़ा गांव है।जहां सोमवार की सुबह कुछ बेखौफ अराजक लोगों ने मुख्य मार्ग से सटे खेत में दो गौवंश को काट दिये।सुबह जब क्षेत्रीय लोगों का आवागमन शुरू हुआ,तो गौकशी करने वाले वहीं गौवंश के अवशेष छोड़कर भाग निकले।गौकशी की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जेसीबी की मदद से गौवंशीय अवशेषों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफनवा दिया।इटौंजा थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बीती रात को अज्ञात गो तस्करों ने दो गौवंशो की हत्या कर उनका मांस बिक्री के लिए ले उन्होने बताया कि पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है,और एक या दो दिनों में इस घटना का खुलासा हो जाएगा। गो तस्करों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button