बलिया। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार पं दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक से चार नवम्बर 2023 तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया है। जिसमें कुल 08 टीमें प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता का उद्धाटन अनिल कुमार यादव, जिला कमाण्डेंट, होमगार्ड, बलिया एवं ई जेपी एन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वय का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ाधिकारी बलिया द्वारा बैज अंलकरण एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर, सचितानन्द राय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मो0 ग्यासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, बॉबी सिंह, अजय राज सिंह, करन कुमार, मो आरिफ आदि उपस्थित रहें।
संचालन मो जावेद अख्तर द्वारा एवं आभार जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा किया गय। उद्धाटन मैच रसड़ा क्रिकेट क्लब एवं सतीश चन्द्र क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सतीश चन्द्र कालेज क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में सतीश चन्द्र की टीम अमन सिंह 80 एवं विशाल कुमार 48 के बदौलत 06 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये। रसड़ा क्लब के तरफ से प्रियांशू 12 रन पर 3 विकेट, स्वामीनाथ 38 रन पर 2 विकेट लिये, जवाब में रसड़ा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 25 वें ओवर में 8 विकेट के नुकसार पर राजरतन 42, दिलीप यादव, 31 एवं अमन 17 के बदौलत 201 रन बना कर उद्धाटन मैच के विजेता रहे। सतीश चन्द्र के नितीश यादव 3 विकेट, आरएन दूबे 2 विशाल ने विकेट चटकाए। एम्पायर धर्मेन्द्र पाण्डेय, रजत शर्मा, दीप राज शर्मा, स्कोरर, गणेश सिंह रहे। कल का मैच बॉसडीह क्रिकेट क्लब एवं रामलीला एकादश के मध्य प्रातः 9.00 बजे से खेला जायेगा।