स्कूलों की महत्वपूर्ण इकाई है एसएमसी, बीइओ ने अध्यक्षों को किया सम्मानित

हमीरपुर । निपुण भारत मिशन एवं आपरेशन कायाकल्प की कार्यशाला का आयोजन कुछेछा स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) में हुई। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अजीत कुमार निगम ने उपस्थित लोगों को मिशन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारियां देते हुए एसएमसी के अध्यक्षों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर बीइओ ने कहा कि स्कूलों की एसएमसी महत्वपूर्ण इकाई है। जिसके माध्यम से निपुण भारत मिशन एवं आपरेशन कायाकल्प को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में गठित एसएमसी के अध्यक्षों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लाक के एआरपी बृजमोहन यादव, आशुतोष गोस्वामी, रामकुमार पाल, वीरविक्रम सिंह, धर्मेंद्र यादव, जिला व्यायाम शिक्षक राजेंद्र सिंह गौर ने भी निपुण भारत मिशन की उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मिशन के उद्देश्यों के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button