इन नेताओं को कांग्रेस ने दी अहम जिम्मेदारी….

राजस्थान : कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव  के लिए गुरुवार को पांच विेशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा  को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मुकुल वासनिक, हुड्डा, जितेंद्र सिंह, शक्ति सिंह गोहिल और शकील अहमद खान को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
कांग्रेस की अब तक पांच सूची जारी
राजस्थान में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अब तक पांच सूची जारी कर दी है. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं और अब तक कांग्रेस 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सीटों का जहां एलान पहले ही कर दिया गया था वहीं अब तक तीन अहम मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर को लेकर पार्टी तरफ से कोई फैसला नहीं हुआ है. सीएम गहलोत और सचिन पायलट की अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गहलोत सरदारपुर और पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे. पायलट ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

पायलट से मुकाबला करेंगे बीजेपी के ये नेता
उधर, बीजेपी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. गुरुवार को जारी हुई सूची में इसने सरदारपुरा और टोंक के उम्मीदवार की भी घोषणा की है जहां से क्रमशः गहलोत और पायलट चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने सरदारपुरा से महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है जबकि टोंक से अजित सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाया गया है

Related Articles

Back to top button