सीतापुर । जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। यह परीक्षा -17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु जनपद में 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा में 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पुलिस परीक्षा भर्ती में जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुये पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न करायी जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें। सम्पूर्ण गतिविधियों पर निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरे एवं जैमर लगातार सक्रिय रहें तथा नियमानुसार वीडियो रिकार्डिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। अनुमन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में न आ सके, यह भी सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर उपस्थित सभी कार्मिक वैध परिचय पत्र को प्रदर्शित रखें एवं अपने साथ एक पहचान पत्र अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में दिये गये निर्देशों को भलीभांति अध्ययन अवश्य करें, क्योंकि इस भर्ती में डिजिटल लॉक का प्रयोग किया गया है क्योंकि एक बार लॉक हो जाने पर दोबारा अनलॉक नही किया जा सकेगा, इस पर विशेष ध्यान रखा जाये कि रखे जाने वाले गोपनीय दस्तावेजों को निर्देशानुसार ही लाॅक किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अभ्यर्थियों की ठीक प्रकार से चेकिंग अवश्य की जाये। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य सभी अधिकारी निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर समय से पहुंचकर दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी बायोमैट्रिक व फेस फोटो लेने आयें, उनके कर्मचारियों के पास भी पहचान पत्र हो, परन्तु मोबाइल न हो। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बीमार हो जाता है तो उसे चिकित्सालय ले जाते समय परीक्षा संबंधी कोई भी दस्तावेज साथ न हो और न ही अन्य गैजेट साथ हो।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, नगर क्षेत्राधिकारी, डिप्टी कलेक्टर पंकज सक्सेना, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।