गांवो में घर जाकर “मधुमक्खी” बता रही वोट का महत्व

आकर्षक पोस्टर बना कर सिद्धि जैन कर रही वोटरों को जागरूक

त्रिलोकपुर- प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है, इसे दर्शाने के लिए वोट इज माई फ्यूचर पावर ऑफ इन वोट थीम अर्थात वोट थीम में वोट मेरी भविष्य की शक्ति है। यही सोच रखकर “मधुमक्खी” उर्फ सिद्धि जैन ने ग्रामीण वोटरों खासकर अशिक्षित लोगो से मिलकर उन्हें खुद के द्वारा बनाये पोस्टर की एक प्रति देकर बता रही उसका महत्व, ताकत बताकर वोट जरूर डालने को प्रेरित कर रही है। तहसील फतेहपुर निवासी दीप चंद्र जैन के बेटी सिद्धि जैन सागर इंस्टीट्यूट में बी फार्मा फोर्थ ईयर की छात्रा है। इन्हें फुरसत मिलते ही अपने मतदाता जागरूकता अभियान में वक्त देना देश की सेवा करने जैसा लगता है। छात्रा ने बताया कि मेरी प्रिय सहपाठी ने चर्चा के दौरान कहा कि “वोट पोट देने से क्या फायदा मैं तो कभी नही जाती मतदान केंद्र” फ्रेंड की यह सोच छात्रा के दिल मे बैठ गयी और घर आकर उसने एक मधुमख्खी को फोकस करके खूबशूरत अंदाज में पेंटिंग करके पोस्टर में अपनी सोच को उकेरा जिसे तैयार करके प्रिंट आउट निकलवाकर गांवो में जाकर जागरूकता का भ्रमण शुरू कर दिया। त्रिलोकपुर केसरीपुर पहुची छात्रा ने इस रिपोर्टर से अपने विचार साझा किये पोस्टर में एक मधुमख्खी ग्रामीणों के घर जाकर 20 मई को वोट जरूर डालने का प्रचार कर रही है।

अशिक्षित गांव वाले के सवालों जवाब देकर उन्हें प्रेरित कर रही है। मधुमक्खी ग्रामीण युवाओ के साथ चौपाल लगाकर उन्हें बता रही है कि अपना भविष्य चुनो यह ताकत दिखाने का समय है। युवा हो तुम देश की शान, आओ उठो करो मतदान। मधुमख्खी यह भी कह रही है कि भैय्या भाभी दीदी जीजा 20 मई को वोट पड़ेंगे अगर कोई जानकारी लेने है तो हमारे टोल फ्री नम्बर पर काल करे 1950 और हर सवाल का ले सही जवाब।

Related Articles

Back to top button