अयोध्या की आध्यात्मिकता की छवि दिखेगी भरतकुण्ड रेलवे स्टेशन में : लल्लू सिंह

अयोध्या। जनपद के भरतकुण्ड रेलवे स्टेशन की सौर्न्दयीकरण किया जाएगा। जिसके लिए 12 करोड की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। स्टेशन के नई बिल्डिंग 244 स्क्वायर मीटर में बनेगी। सौर्न्दयी करण के साथ-साथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा। चारपहिया व दोपहिया वाहनों हेतु पार्किंग की सुविधा, सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी, रैन हारवेटिंग सिस्टम, यात्रियों की सुविधा हेतु नए डिस्प्ले बोर्ड, दिव्यांग जनो के लिए आवगमन जैसी सुविधाओं का विकास किया जाना प्रस्तावित है।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार अयोध्या तथा परिक्षेत्र में अवागमन के बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भरत जी की तपोस्थली तथा धर्मिक स्थल भरतकुण्ड है। देश भर से श्रृद्धालु यहां दर्शन हेतु आते है। रेलवे द्वारा बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु यहां के स्टेशनों का सौर्न्दयीकरण का कार्य किया जा रहा है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् अयोध्या में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाएगी। जिसे देखते हुए अयोध्या के आस-पास के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। भरतकुण्ड रेलवे स्टेशन के सौर्न्दयीकरण में अयोध्या की आध्यात्मिकता व राम मंदिर निमार्ण शिल्पशैली की छवि दिखाई देगी।

Related Articles

Back to top button