रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट राममंदिर के शिखर के लिए यह एवं एक अन्य ध्वज पर कर रहा विचार

अयोध्या। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को अंतिम स्पर्श देने के साथ रघुकुल का राजचिह्न भी सहेजा जा रहा है। यह राजचिह्न कोविदार का वृक्ष था। कोविदार कचनार की प्रजाति का वृक्ष होता है, जो श्रीराम और उनके युग में अयोध्या एवं प्रयाग के आस-पास प्रचुरता से उपलब्ध था।

अयोध्या के राजचिह्न के रूप में कोविदार का वृक्ष का संदर्भ वाल्मीकि रामायण के अयोध्या कांड में मिलता है। अब इसी को अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में सजाया जाएगा।

जब कोविदार वृक्ष देख लक्ष्मण ने पहचानी थी सेना
जब भरत श्रीराम को अयोध्या लौटा लाने के उद्देश्य से सेना सहित चित्रकूट पहुंचते हैं और सेना श्रीराम की पर्णकुटी के समीप पहुंचती है, तब श्रीराम को कोलाहल का अनुभव होता है। श्रीराम लक्ष्मण से कोलाहल के बारे में पता करने को कहते हैं, लक्ष्मण आती हुई सेना के आगे चल रहे रथ की ध्वजा पर कोविदार वृक्ष का अंकन देख कर तुरंत पहचान लेते हैं कि यह अयोध्या की सेना है, जो भरत के नेतृत्व में हमारी ओर आ रही है।

डा. ललित मिश्र ने इस वृक्ष की ओर ध्यान कराया आकर्षित
राम मंदिर परिसर के प्लांटेशन के लिए अनुबंधित संस्था जीएमआर का ध्यान इस ओर प्राच्य भारतीय विद्याविद् (इंडोलॉजिस्ट) एवं ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया आफ दी रामायण- नई दिल्ली के संयोजक डा. ललित मिश्र ने करीब छह माह पूर्व ही आकृष्ट कराया। उन्होंने दिल्ली स्थित जीएमआर के मुख्यालय में कोविदार की प्रामाणिकता एवं महत्ता के संदर्भ में प्रेजेंटेशन दिया। इसी के फलस्वरूप आज राम मंदिर परिसर कोविदार के दो पौधों से सुसज्जित किया जा चुका है।

पहला हाइब्रिड प्लांट
ललित मिश्र को न केवल वाल्मीकि रामायण के अध्ययन के दौरान कोविदार से परिचित होने का अवसर मिला, बल्कि हरिवंश पुराण में भी कोविदार का उल्लेख मिला। इसके अनुसार ऋषि कश्यप ने पारिजात में मंदार का सार मिलाकर मिलाकर कोविदार का पौधा तैयार किया। यह संभवत: पहला हाइब्रिड प्लांट था।

15 से 25 मीटर ऊंचा
कोविदार अपनी पहचान और महत्ता से भले वंचित हो गया हो, किंतु यह अभी भी प्राप्य है। 15 से 25 मीटर तक ऊंचा यह वृक्ष फूल एवं फलदार भी होता है। इसमें बैगनी रंग के फूल खिलते हैं, जो कचनार के फूल जैसे होते हैं। इसका फल स्वादिष्ट एवं पौष्टिक माना जाता है।

कोविदार के अंकन वाले ध्वज पर भी अंतिम रूप से विचार
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोविदार के अंकन वाले ध्वज पर भी अंतिम रूप से विचार कर रहा है। एक जनवरी को डा. ललित मिश्र ने ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय से भेंट कर उन्हें इस आशय का सुझाव दिया, जिसे राय ने सहर्ष स्वीकार किया और अपनी ओर से भी कुछ सुझाव दिए। इसके अनुरूप ध्वज में कोविदार वृक्ष के साथ सूर्यदेव का भी चित्र अंकित किया गया है और इसे मिश्र की ओर से नमूना के रूप में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव को सौंप भी दिया गया है।

सौंपे गए दो ध्वज
नमूने के तौर पर दो प्रकार के ध्वज सौंपे गए हैं। इनमें से एक एकल त्रिकोण के आकार का है। जबकि दूसरे का अग्रभाग दो त्रिकोण के रूप में दो भागों में विभाजित है। शास्त्रज्ञ डा. रामानंद के अनुसार यह दो त्रिकोण श्री राम एवं सीता के परिचायक हैं। यह भगवा रंग का है।

Related Articles

Back to top button