यूपी से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने छठ पूजा के लिए पैसे मांगे तो पति ने उसकी निर्मम हत्या कर शव को खेत में छिपा दिया. कुशीनगर (Kushinagar) में पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर पत्नी का शव बरामद कर लिया है. आरोपी ने देवरिया में पत्नी की हत्या कर कुशीनगर में शव ठिकाने लगाया था. बताया जा रहा है कि आरोपी जमानत पर बाहर था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पूरा मामला देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के सुकई परसिया गांव का है. बताया जा रहा है कि आरोपी आलोक उर्फ विपिन सिंह ट्रैक्टर से अपनी खेत की जुताई कर रहा था. आसपास के गांव के अन्य लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे पत्नी खुशबू पहुंची और ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया. खुशबू ने छठ पूजा पर खरीदारी के लिए पैसों की मांग की. आलोक ने पत्नी को गालियां देते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. बात बढ़ गई और आलोक ने पीट-पीटकर खुशबू की हत्या कर दी.
हत्या के मामले में पहले भी जा चुका जेल
आलोक उर्फ विपिन सिंह ने 6 वर्ष पहले पड़ोस की रहने वाली खुशबू से प्रेस प्रसंग के बाद शादी की थी. दोनों के प्रेम संबंध की चर्चा गांव में आम हुई, तो कई लोगों से आलोक विवाद करने लगा था. इसी तरह के विवाद में गांव के सत्य नारायण कुशवाहा की हत्या हुई थी और आरोप आलोक पर लगा था. पुलिस ने आलोक पर हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया था. दो साल जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुआ. इसके बाद उसने खुशबू से कोर्ट मैरिज कर ली थी.
जमानत पर छूटा था हत्यारा पति
वहीं मामले को लेकर देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपी पूर्व में की गई हत्या के एक मामले में जमानत पर है. आपसी-विवाद में आरोपी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए, मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.