दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता पर डाला गर्म तेल….

बरेली:- देवरनियां थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को गर्म तेल डालकर जला दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

पुलिस मामले में परिजनों की तहरीर देने का इंतजार करती रही। इस बीच परिजनों ने विवाहिता के बयान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई, तब तक आरोपी घर से फरार हो चुके थे। इस मामले में 16 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल विवाहिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।


बहेड़ी कोतवाली के मोहल्ला सुखोई नगर निवासी नसीर अहमद ने अपनी बेटी सुरमीत का निकाह नगर पंचायत देवरनियां के वार्ड नंबर 13 के निवासी आरिफ पुत्र अलीसेन के साथ किया था। निकाह कोतवाली देवरनियां के ही रहने वाले जाबिर द्वारा तय हुआ था। निकाह मे तीन लाख रुपये नगद के साथ सोने चांदी के जेवर समेत 14 लाख रुपये खर्च किया था।

विवाहिता के पिता का आरोप है कि इतना खर्च करने के कुछ दिनों बाद ही ससुराली सासुर अलीसेन, सास नन्हीं , जेठ अबरार , जेठानी अफसाना , पति आरिफ , तस्लीम , राजदा , रहीस मियां , हसन, तालिब , अंजुम , खलील, इमरान, इरफान, जाबिर आदि अतिरिक्त दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न करने लगे।

बुलेट मोटर साइकिल घर में फर्श व नए फर्नीचर की मांग करने लगे। कई बार पंचायत बैठी थी। लेकिन आरोपित अपनी जिद पर अडे़ रहे। बेटी का जीवन बचाने के लिए एक लाख रुपये व नया फर्नीचर बनवाकर दिया था।


उसके बावजूद भी आरोपित को दुस्साहस जारी रहा। 27 अक्टूबर की रात्रि में कस्वा के एक अज्ञात व्यक्ती द्वारा सूचना मिली कि बेटी को तेल डालकर आग लगा दी है और बताया कि भोजीपुरा स्थित राममूर्ति अस्पताल पहुंचो, फिर कुछ देर बाद पता चला कि अस्पताल वालों ने मना कर दिया है अब बरेली नर्सिग होम पहुंचे तो देखा की बेटी पूरी तरह जली हुई थी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायर होने पर पुलिस हरकद में आई पिता को कोतवाली बुलाया गया और रात्रि में ही 16 लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

इस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि पिता की तहरीर पर 16 आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। विवाहिता की हालत गंभीर है उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल मे रेफर किया गया है

Related Articles

Back to top button