बलिया। क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभागार में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पृथ्वी पाल यादव के सेवानिवृत होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिमिनल बार के अधिवक्ताओं ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम से सेवानिवृत जज को विदाई दी।
वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत हुए प्रधान न्यायाधीश पृथ्वी पाल यादव जनपद में दो बार सेवा देने वाले न्यायिक अधिकारी हैं, उनके कार्यशैली से हर अधिवक्ता खुश है। उनको विदाई देने में हम लोगों को ऐसी अनुभूति महसूस हो रही है, जो बिरले ही किसी न्यायिक अधिकारी को देने में होती है। कहा कि सेवानिवृत्ति जज कई बार हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति बन जाते हैं, हम लोग यही कामना करते हैं कि सेवानिवृत न्यायाधीश को हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति का वह कुर्सी मिले। जिस पर बैठकर यह काम करने का अपना सम्मान प्राप्त करें। इस मौके पर माला पहनकर सम्मानित करने वालों में विनोद कुमार सिंह, रंगबली सिंह, डॉ निर्भय नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, अवध नारायण यादव, कमलेश यादव, अभिषेक मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, कन्हैया जी तिवारी, भुवाल जी सिंह, संतोष सिंह, उमाशंकर तिवारी, मृत्युंजय कुमार सिंह, शिवजी चौबे, रामविचार यादव,अजय सिंह, नवीन सिंह, अखिलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रभारी अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी तथा संचालक कौशल कुमार सिंह ने किया। आभार महासचिव अनिल कुमार मिश्रा ने किया।