शहीदों के परिजनों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मान

लखनऊ। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के 75 विद्यार्थियों द्वारा वंदेमातरम का समवेत गायन, इसके अलावा विभिन्न वाद्ययंत्रों द्वारा ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ और ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोसतां हमारा’ की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वीरों, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया। इसके अलावा विभिन्न जनपदों से अमृत कलश लेकर लखनऊ पहुंचे वॉलेंटियर्स को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मोहसिन रजा, रामचंद्र प्रधान, बुक्कल नवाब, अवनीश कुमार सिंह, लाल जी निर्मल, विधायकगण नीरज वोहरा, जयदेवी, अमरेश कुमार, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, मंडलायुक्त रोशन जैकब, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर के साथ ही अमृत कलश यात्रा लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button