राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग के वक़्त हुई गरमा-गर्मी, मौके पर पहुंची पुलिस…

चूरू। राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। वोटिंग से पहले सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में, जनता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी। राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। ऐसे में कहीं-कहीं पहली बार वोट करने की वजह से खुशी का माहौल है। तो वहीं कुछ जगह पर माहौल गर्म है। कुछ ऐसा ही तनाव चुरू जिले की सरदारपुरशहर सीट पर दखने को मिला है।

मारपीट का मामला आया सामने
राजस्थान चूरू के सरदारशहर में मतदान बूथ पर पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद से वहां माहौल गरमा गया है। वहीं घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी और विधायक अनिल शर्मा मौके पर पहुंच गए हैं।

मारपीट करने का लगया आरोप
पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर ने 5 से 7 लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगया है। मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची है। वहीं भारी पुलिस जाप्ता को तैनात कर दिया गया है। मगर राजकीय अंजुमन विद्यालय के बूथ पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

किसे बनाया प्रत्याशी
राजस्थान चूरू के सरदारशहर विधानसभा सीट कांग्रेस का अभेद्य किला रहा है। वर्तमान में सरदारशहर से कांग्रेस विधायक अनिल शर्मा है जिन्हें पुनः कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे राजकुमार रिणवा मैदान में हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी के उम्मीदवार बनने से सरदारशहर में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। राजकरण चौधरी वर्तमान में सरदारशहर नगर परिषद के सभापति भी हैं।

सब को चौंका दिया
इस विधानसभा चुनाव से पूर्व 2022 में हुए सरदारशहर के उपचुनाव में लालचंद मुंड ने 47,000 वोट लेकर सब को चौंका दिया था। वही राजकरण चौधरी को मिले लालचंद मुंड के समर्थन से चौधरी अब मजबूत हो गए हैं। राजकरण चौधरी को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नाराज नेताओं का समर्थन मिल रहा है। चुरू में आज मतदान शुरू होने के बाद एक मतदान केंद्र पर झड़प हो गई। एक पोलिंग एजेंट का आरोप है कि वहां 4-5 लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें मामूली चोटें आईं हैं।

Related Articles

Back to top button