हैकर ने उड़ाए 8 लाख रुपए, साइबर थाना ने केस दर्ज कर की जांच शुरू…

सोनभद्र| सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र निवासी एक किराना व्यवसायी का मोबाइल हैक कर आठ लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में साइबर थाना ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अनपरा के मिर्चाधूरी गांव निवासी अभिषेक केशरी जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि वे दुकानदारी के उद्देश्य से एक एप चलाते हैं। बताया कि कुछ माह पूर्व उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया। उसे देखने के लिए उन्होंने खोला तो अटैच फाइल खुल गया। इसी दौरान एक एप मोबाइल में इंस्टाल हो गया।

इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। तब तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन उसी दिन शाम को खाता चेक किया तो आठ लाख से अधिक की धनराशि खाते से निकल चुकी थी। साइबर पुलिस ने अज्ञात पर ठगी का केस दर्ज किया है।

रेटिंग के नाम पर 12.50 लाख की ठगी
पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा निवासी एक व्यक्ति से रेटिंग के नाम पर 12.50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर पुलिस को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में पिपरी के तुर्रा निवासी धीरेंद्र मौर्य ने बताया कि उसके साथ टेलीग्राम के एक चौनल के जरिए धोखाधड़ी की गई है। बताया कि उसे एक वेबसाइट पर रेटिंग के लिए पैसे का आफर किया गया। इसे उसने ज्वाइन कर लिया। इसके लिए उसे दो से तीन बार पैसे भी मिले।

बाद में रेटिंग के पैसे मिलने बंद हो गए। उसे भ्रमित करते हुए अलग-अलग दो खातों में लगभग 12.50 लाख लगवाए गए। पैसे मांगने पर नौ लाख रुपये और लगाने की बात कही जा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button