जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनकी जेल जाने की गारन्टी…डिप्टी सीएम का इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज पुरवा विधानसभा क्षेत्र के मौरावां के रामलीला ग्राउंड में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे । जहां डिप्टी सीएम का भाजपा प्रत्याशी व सांसद साक्षी महाराज, पुरवा विधायक अनिल सिंह , जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, बूथ अध्यक्षों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । डिप्टी सीएम ने बूथ अध्यक्षों को जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का मंत्र दिया । जनता के बीच किस तरह से प्रेजेंट होना है, उसको समझाया । वहीं डिप्टी सीएम ने मंच से भाजपा के 400 पार सीट जीतने के लक्ष्य की गणित को समझाते हुए बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी तिरंगा फहराए । देश मे सामान आचार संहिता लागू हो सके । गरीब आदमी गरीबी के दलदल से निकलकर अमीरी के सुख की ओर बढ़ सके । 400 पार इसलिए चाहते हैं कि हमारा अन्नदाता कर्ज लेने वाला नहीं बल्कि कर्ज देने वाला बन सके । नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून बन गया है ।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बातचीत में इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने भष्टाचार किया है उनकी जेल जाने की गारन्टी है । कहा कि विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा, एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बना रही है । विकास के बहुत बड़े लक्ष्य को लेकर 2024 का चुनाव लड़ रहे हैं । कैराना में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी द्वारा मुस्लिमों को मतदान से रोकने के आरोप पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष फर्जी आरोप लगाकर हार की स्क्रिप्ट लिख रहा है । क्योंकि पूरी तरह से विपक्ष हताश है । कहा कि हम सबका साथ- सबका विकास के मंत्र के साथ हम चुनाव लड़ रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता चरणदास के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य बोले आप भी हंसोगे, हम भी हंसेंगे , देश भी हंसेगा। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी की भी गारंटी है ।
जिन लोगों ने भष्टाचार किया है उनकी जेल जाने की गारन्टी है ।

Related Articles

Back to top button