महागठबंधन एकजुट है और बिहार की जनता महागठबंधन के साथ- तेजस्वी

पटना।  पटना में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान, उन्होंने बल्ले पर भी हाथ आजमाया। उन्होंने मैदान पर जमकर चौके-छक्के जड़े। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग से खेल विभाग बनाया गया है। 

तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि बिहार में खेल-कूद को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। हम सभी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। 

आईपीएल और इंटरनेशनल मैच कराया जाएगा

बिहार के लोग प्रतिभाशाली हैं और उन्हें अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्दी ही स्टेडियम का निर्माण हो जाएगा। इसके बाद, यहां आईपीएल और इंटरनेशनल मैच कराया जाएगा। 

वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और बिहार की जनता महागठबंधन के साथ है। बिहार में बीजेपी का कोई स्कोप नहीं है।

इसके अलावा, राजनीति में छक्का लगाने के सवाल पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम टीम में विश्वास करते हैं, एक आदमी छक्का लगाए और उधर से विकेट गिरता जाए तो वह अच्छा नहीं है। हमलोग यूनिटी में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है, वह पूरे दमखम से लड़ेगा और सबकी भूमिका होगी।

Related Articles

Back to top button