भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गांव गांव में अलख जगाने के लिए उदासीन आश्रम नानक शाही कुटिया से राम लक्ष्मण सीता की भव्य शोभा यात्रा महंत जनार्दन दास की अगवाई में निकाली गई । सोमवार को शोभा यात्रा उदासीन आश्रम ग्राम हजरतपुर से शुरू हुई और ग्राम कैरातिनपुरवा, कटोरवा, सोंधाव,मुंशीपुरवा, मरकामऊ,टिकुरी,बदोसराय किंन्तूर होते हुए आश्रम पर संपन्न हुई। आश्रम से यात्रा निकलते ही गांव गांव में जगह-जगह भक्तों ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के साथ हजारों भक्त डीजे पर बज रहे भजनों के धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने गांवों एवं कस्बों में जगह-जगह स्टाल लगाकर यात्रा का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया । इसी तरह यात्रा आगे बढ़ते हुए टिकुरी होते हुए बदोसराय कस्बे में पहुंची जहां पर दर्जनों स्थानों पर प्रसाद वितरण के साथ ही यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । कस्बे के मुख्य चौराहे पर संकल्प हेल्प फाउंडेशन द्वारा खिचड़ी प्रसाद वितरण पूरे दिन किया गया । यात्रा में साथ साथ चल रहे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा में रथ पर सवार भगवान राम लक्ष्मण और सीता की सुंदर सजीव झांकी के साथ महंत जनार्दन दास चल रहे थे । जिनका लोग जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए जय घोष कर रहे थे । यात्रा के साथ दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों पर भगवान राम के साथियों सुग्रीव अंगद हनुमान जी एवं भरत शत्रुघ्न आदि की भी झांकियां सजाई गई थी। यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल कुमार यादव की अगुवाई में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। इस दौरान अमित पान्डेय, प्रहलाद विमल, संतोष पाण्डेय, अशोक तिवारी, ज्योति गुप्ता, राम मनोरथ मौर्य, एवं जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनी आदित्य सिंह टाईगर आदि लोग यात्रा संयोजन करते हुए साथ चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button