सूरतगंज बाराबंकी। इलाके के ढकवा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली। बताते चलें कि ग्राम पंचायत ढकवा में पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत व हर-हर महादेश की गूंज के साथ सुमली नदी के मठिया घाट पर 101 कलशों में जल भरकर महिलाएं अपने सर पर रखकर कलश यात्रा में शामिल हुईं
कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर से हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहां मन्दिर के मुख्य पुजारी और यजमान सहित सभी को पूज्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया। जिसके उपरांत ढोल नगाड़े एवं बैंडबाजे की धुन पर भक्तजन कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे। कलश यात्रा का जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। पुजारी कौशल गोस्वामी के साथ मुख्य यजमान संतराम गोस्वामी ने बताया कि 19 फरवरी को मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उससे पहले भव्य कलश यात्रा और विद्वान यज्ञाचार्यों के द्वारा त्रिदिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पवन कुमार गोस्वामी, संघ के खण्ड पर्यावरण प्रमुख सुरेन्द्र कुमार गोस्वामी, अजय गोस्वामी, शिवांश, मोहन,राधा देवी, अनिका , शैल कुमारी,आस्था, सावित्री,अनुज कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।