सरकार की अल्ट्रा-एक्सट्रीम पुअर योजना के तहत इतने हजार रूपए दिए जायेंगे, ये लोग उठा पाएंगे लाभ…

ऊधम सिंह नगर| काशीपुर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आजीविका चलाने के लिए ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के तहत 82 परिवारों का चयन किया गया, जिसमें 51 परिवारों के लिए 17,85,000 रुपये का बजट मिल गया है। शेष बजट की प्रक्रिया चल रही है।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की अल्ट्रा-एक्सट्रीम पुअर योजना के तहत 35-35 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। रीप के अनुश्रवण मूल्यांकन और वित्त सहायक आसिम सज्जाद ने बताया कि इस योजना में 18 गांवों के 82 अति गरीब परिवार चयनित किए गए हैं। इससे लाभार्थी परिवार गाय-भैंस पालन, बकरी पालन, कुक्कुट पालन, बुटीक, फल-सब्जी विक्रय, खेती, किराना दुकान जैसे व्यवसाय से जुड़कर अपनी आजीविका को बढ़ा सकते हैं। बताया कि 51 परिवारों के अलावा बाकी 31 परिवारों के लिए 10,85,000 रुपये के बजट की प्रक्रिया सुचारु है।

इन गांवों में परिवाराें को मिली धनराशि
ग्राम चयनित परिवार

लक्ष्मीपुर लच्छी 7
जुड़का 2

बांसखेड़ा खुर्द 14
ब्रह्मनगर 7

जगतपुर 1
फिरोजपुर 2

भगवंतपुर 2
प्रतापपुर 4

धनौरी पट्टी 4
पैगा 5

धीमरखेड़ा 3

इनका बजट प्रक्रिया गतिमान
ग्राम चयनित परिवारों की संख्या

मानपुर 9
भोगपुर 2

चांदपुर 4
प्रतापुर 4

धनौरी 6
फिरोजपुर 1

लक्ष्मीपुर लच्छी 4
गढीइंद्रजीत 1

Related Articles

Back to top button