हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर सरकार की सख्ती, कटेगा चालान…

हरदोई। जिले में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर परिवहन विभाग की ओर से लगातार चालान किए जा रहे है, इसके बावजूद अभी भी 30 प्रतिशत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग सकी है। विभाग अब इस पर और सख्ती करने जा रहा है।

भारत सरकार की ओर से वर्ष 2019 से सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद सभी नये वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाने लगी। पुराने वाहनों में भी वाहन स्वामियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए समय दिया गया था, जो बीत चुका है। इसके बावजूद अभी भी जिले में 30 प्रतिशत से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग सकी है।

वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाए जोन पर परिवहन विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से विगत वर्ष हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर 5,938 वाहनों का चालान किया गया जनवरी से अब तक 429 वाहनों का चालान किया जा चुका है। जिले में वैसे तो चार लाख 35 हजार 68 वाहन पंजीकृत है। मगर मार्ग पर नियमित संचालित होने वाले वाहनों की संख्या एक लाख 59 हजार के आसपास है।

ऑनलाइन नंबर प्लेट बनवाने की है व्यवस्था- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बनवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था है। वाहन स्वामी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के बाद उसको पोर्टल पर फोटो के साथ वाहन का विवरण अपलोड करना जरूरी है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब अभियान चलाकर वाहनों का चालान के साथ सीज करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button