भोपाल । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को बुंदेलखंड के सागर के कजली वन मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सरकार को हटाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को रविदास जी अब क्यों याद आए, क्योंकि चुनाव आने वाला है। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदास जी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा, जो देशभर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा।
खरगे ने कहा बुंदेलखंड का इलाका आन बान और शान के लिए मशहूर है। बलिदानियों की भूमि है। बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल, महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई को श्रद्धांजलि देता हूं। इसके साथ 17 साल की उम्र में 1942 के आंदोलन में तिरंगा फहराते शहीद हुए साबूलाल जैन के योगदान को भी मैं नमन करता हूं। जिनके नेतृत्व में भारत का संविधान बना, बाबा साहेब मध्य प्रदेश के महू कैंट में ही पैदा हुए थे। संविधान निर्माताओं में डॉ. हरिसिंह गौर जी भी थे, जिन्होंने बुंदेलखंड की धरती पर जिंदगी भर की कमाई लगा कर मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित किया। डॉ. गौर को मैं विशेष तौर पर नमन करता हूं।
उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ सरकार में बहुत काम हुए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, 100 यूनिट बिजली 100 रुपए में दी, बुजुर्गाें-विकलांगों व दूसरी श्रेणी की पेंशन में चार गुना बढ़ोत्तरी की, कन्या विवाह राशि 28,000 से बढ़ा कर 51,000 किया, युवाओं के रोजगार और निवेश पर जोर दिया।