किसानों के उपर हो रहे अत्याचार बंद करें सरकार

संयुक्त किसान मोर्चा ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

बलिया। दिल्ली के बार्डरों पर किसानों के उपर हो रहे अत्याचार के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि हरियाणा व पंजाब के किसानों का दमन मोदी व खट्टर सरकार कर रही है। उनके उपर आंसू गैस के गोले ड्रोन से गिराए जा रहे हैं। पानी की तेज बौछारें वहां उपस्थित अर्धसैनिक बल व राज्य की पुलिसिया फोर्स कर रही है।
सड़कें काट कर खाई बनाई गई है। कंटीले तार से दिल्ली बॉर्डर व हरियाणा पंजाब के बीच के बॉर्डर को अवरुद्ध किया गया है तथा अभिव्यक्ति की आजादी का अतिक्रमण करते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है ताकि किसानों की मांग व सरकार की पुलिसिया फोर्स द्वारा उनका उत्पीड़न की खबरें देश की जनता व दिल्ली के हुक्मरानो के कानों तक ना पहुंचे। पुलिस धांधली के शिकार दो किसान पहले ही शहीद हो चुके थे। इसके बाद फिर 21 फरवरी को एक युवा किसान पुलिस की गोली से शहीद हो गए। मांग किया कि शहीद ​हुए किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button