ओलावृष्टि और बारिश से जिले भर के किसान बर्बाद, भरपाई करे सरकार…

उरई। बारिश और ओलावृष्टि से तबाह हुए किसानों की मदद को भाकियू भी आगे आई है। भाकियू ने अलग अलग ब्लॉक व तहसीलों में ज्ञापन देकर सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई करने की मांग की।

सोमवार को भाकियू की पंचायत किसान भवन में हुई। भाकियू नेताओं ने कहा कि ओलावृष्टि और बारिश से जिले भर के किसान बर्बाद हुए है। इसलिए निष्पक्षता से सर्वे कराकर भरपाई की जाए। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लंबरदार, कांतिशरण, लल्लूराम, प्रमोद, परमेश्वरीदयाल, रोशन दादी, मानसिंह, शशिकांत रिछारिया आदि मौजूद रहे।

कोंच संवाद के अनुसार, भाकियू के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें मांग की है कि पीड़ित किसानों को इतना मुआवजा दिया जाए ताकि किसान आने वाले दिनों में जायद की फसलों की बुआई कर सके। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ केदारनाथ निरंजन, तहसील महासचिव डॉ पीडी निरंजन, प्रमोद पटेल, गणेश पटेल, ददुआ पटेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button