दिव्यांगजनों को शिक्षा क्षेत्र के साथ – साथ खेल क्षेत्र में भी सशक्त बना रही है योगी सरकार :नरेंद्र कश्यप

  • शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने हौसला राज्य स्तरीय गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किये पदक
  • अंतराष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम के माध्यम से दिव्यांगजनों को खेल में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मिल रहा है अवसर
  • खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले दिव्यांगजनों को आर्थिक सहायता एवं पुरुस्कृत करने की बनेगी नीति

योगी सरकार दिव्यांगजनों को शिक्षा क्षेत्र के साथ – साथ खेल क्षेत्र में भी सशक्त बनाना कार्य कर रही है।दिव्यांगजन खेल में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय में अंतराष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम स्थापित किया गया है।खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले दिव्यांगजनो को आर्थिक सहायता एवं पुरस्कृत करने की नीति तैयार की जायेगी। उक्त बातें प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हौसला राज्य स्तरीय गेम्स के समापन कार्यक्रम में कही।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पदक दिया। हौसला राज्य स्तरीय गेम्स के अंतर्गत राज्य भर से इकट्ठा हुए करीब 400 खिलाड़ियों ने 600 से अधिक पदक जीते। दूसरे दिन आशा आवा की इंदु पाल ने साफ्टबाल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दूसरे दिन का खेलों के अलावा खास आकर्षण इण्डियन आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान और गायिका शीलू श्रीवास्तव की गायकी रही। उनके गाये गीतों पर स्पेशल बच्चों ने देर तक डांस किया।खेलों के समापन पर शहीद केएल गर्ग चेरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एसके गर्ग, एल्डिको के निदेशक अनिल तिवारी, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रणजीत सिंह, जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगेंद्र सचान, कर्नल जाहिद, डा. आनंद ओझा, स्पोर्ट्स प्रमोटर आलोक तिवारी समेत तमाम हस्तियां स्पेशल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहीं।

साफ्ट बाल
स्वर्ण- इंदु पाल (आशा आवा), रजत- इतिका मिश्रा (चेतना), कांस्य- तारा बोस (आशा आवा)

50 मीटर दौड़ बालक
ग्रुप-ए : आदित्य (स्टडी हाल), रजत- बाबू (बीएसएस बहराइच), कांस्य- अमन ( एपीएस)

ग्रुपबी : स्वर्ण- शरन नामदार (स्टडी हाल), रजत- आदित्य (सक्षम), कांस्य- परदीन खान (सक्षम)

ग्रुपसी : स्वर्ण- रूपेश यादव (सक्षम), रजत- सैयद हैदर ( स्टडी हाल), कांस्य- कासिम अली (एपीएस)

गोला फेंक
स्वर्ण- धनंजय (एपीएस), रजत- मयंक (एपीएस), कांस्य- अंकुश (आशा आवा)

साफ्टबाल बालिका
स्वर्ण- अदिति यादव (चेतना), रजत- अर्चना (बीएसएस बहराइच), कांस्य- मरियम (बीएसएस बहराइच)

100 मीटर पैदल चाल बालिका
स्वर्ण- हुदा (स्टडी हाल), रजत- विंध्या (स्टडी हाल), कांस्य- आद्या गुलाटी ( क्राइस्ट चर्च)

100 मीटर पैदल चाल बालक
स्वर्ण- हर्षित (बीएसएस बहराइच), रजत- नमन कुशवाहा (एपीएस), कांस्य- प्रशांत दुबे (आशा आवा)

ग्रुप-बी
स्वर्ण- शुभ (आशा ज्योति), रजत- मो. अली (स्टडी हाल), कांस्य- अक्षत तिवारी (स्टडी हाल)

50 मीटर दौड़ पांच वर्ष से कम आयु
-ग्रुप-ए : स्वर्ण : आफान हुसैन (समृद्धि), रजत- अर्पित तिवारी ( आशा आवा), कांस्य- पार्थ सिंह (समृद्धि)

ग्रुप-बी
स्वर्ण- अर्यश साहू ( स्टडी हाल), रजत- यश शुक्ला ( रेनबो), कांस्य- अवि कुमार (बचपन)

ग्रुप-सी
स्वर्ण- अनमोल (बचपन), रजत- देव सिंह (स्टडी हाल), कांस्य- सर्वोत्तम सिंह (क्राइस्ट चर्च)। बालिका : स्वर्ण- जाह्नवी (आशा आवा), रजत- अरीबा (बचपन), कांस्य- अनुष्का चौहान (बचपन)

गोला फेंक पुरुष
स्वर्ण- अभय सिंह (चेतना), रजत- निशांक मिश्रा (रेनबो). कांस्य- शिवा (चेतना)

साफ्टबाल थ्रो महिला
स्वर्ण- खुशी काण्डपाल (एपीएस), रजत- इतिका मिश्रा (चेतना), कांस्य- गुनगुन (सक्षम)।

Related Articles

Back to top button