सरकार हाठधर्मिता के रहते परीक्षा को नए सिरे से न कराकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है

बिसवां सीतापुर – युवक कोंग्रेस के एक दौर मे शिखर पुरुष रहे स्वर्गीय संजय गांधी की पुण्य तिथि पर कोंग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ यथार्थ शुक्ल ने नीट परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार हाठधर्मिता के रहते परीक्षा को नए सिरे से न कराकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ,शिक्षा मंत्री को युवा शक्ति से टकराव का रास्ता छोड़कर बच्चों के भविष्य के बारे मे सोचना चाहिए ,बड़ा सवाल तो ये है कि अगर इस पेपर आउट से किसी अपात्र का चयन हुआ और उसके इलाज से किसी के जीवन पर बन आइ तो क्या उसकी गारंटी केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्री लेंगे। डॉ यथार्थ ने सवाल उठाते हुए कहा कि नीट परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के बाद एक सप्ताह डेट बढ़ाई गई लेकिन अस्चर्यजनक रूप से एक माह के बाद केवल एक दिन के लिए ये विंडो कियु खोली गई और उस दिन कौन कौन फॉर्म भरे गये उनका खुलाशा होना चाहिए । डॉ यथार्थ ने कहा कि पूरे जिले के अभ्यर्थियों से भेंट कर उन्होंने एम पी राकेश राठौर को पूरी रिपोर्ट सौंपी है जो दिल्ली मे ये आवाज़ उठाने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर परीक्षा पुनः कराने का निर्णय न हुआ तो जिले मे भी बड़ा आंदोलन् शुरु किया जायेगा

Related Articles

Back to top button