ख़त्म हुआ पुलिस का जलाल…अधिवक्ताओं ने दी आन्दोलन की चेतावनी

जौनपुर। दबंगों से अपनी जान बचाने की खातिर जनपद जौनपुर के खुटहन थाने में शरण लेने पहुंचे अधिवक्ता को दबंगों ने यहां भी नहीं छोड़ा और पुलिसकर्मियों के सामने ही पीटकर अधमरा कर दिया।दबंगों को पुलिस की सह व एकतरफा कार्रवाई से नाराज जौनपुर अधिवक्ता संघ के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मण्डल न्यायिक कार्य से विरत रहकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और दबंगों के खिलाफ कारगर कार्रवाई न होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। ज्ञातव्य हो कि सूबेदार सिंह पुत्र मथुरा सिंह ग्राम मीरपुर, दिनेश सिंह ,अरविंद सिंह ,विशाल सिंह ,अखिलेश सिंह निवासी जमीन बस्ती ने पद्माकर उपाध्याय की गाड़ी का पीछा करने लगे और मां बहन की गाली गलौज की और जान सीमा करने की धमकी देने लगे ।सूबेदार सिंह ने हाथ से असला निकालकर जानलेवा फायरिंग कर उपाध्यय को रोकने की कोशिश की पद्माकर उपाध्यय अपनी जान बचाने के लिए फॉर्च्यूनर कार से भागते हुए खुटहन थाने के अंदर घुस गये उनका पीछा कर रहे दबंग लोग थाने के अंदर भी घुस गए और जब पद्माकर उपाध्याय और उनका भाई अपनी जान बचाने के लिए थाने के मुंशी के पास पहुंचा और अपने जान बचाने की गुहार लगा रहे उसी समय थाने में घुसे दबंगो ने अधिवक्ता और उसके भाई पर हमला बोल दिया और मारने पीटने लगे।पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बीच बचाव किया।

अधिवक्ता के साथ थाने के अंदर की गई मारपीट के बाद जौनपुर अधिवक्ता संघ आक्रोशित हो गया है उन्होंने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को ज्ञापन देकर खुटहन पुलिस और सूबेदार सिंह सहित अन्य आरोपियों पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाई करने की मांग किया है। गुस्साए अधिवक्ताओ ने एलान किया है कि अधिवक्ता को मारने पीटने वाले जल्द जेल नहीं भेजे गए तो जनपद में न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button