अयोध्या धाम को जल्द तीन नए पथों का उपहार

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में बढ़ते ट्रैफिक दबाव से श्रद्धालुओं को राहत दिलाने व आसानी से रामलला का दर्शन हो सके,तीन और नए पथों के निर्माण का निर्णय योगी सरकार ने लिया है। तीनो पथों की लंबाई लगभग 7.40 किलोमीटर और उनके निर्माण पर 29937.50 लाख रुपये व्यय होने का आकलन है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड है।

गुप्तारघाट से राजघाट तक फोर बनेगा लेन

6.70 किलोमीटर लंबे लक्ष्मण पथ के निर्माण गुप्तारघाट से राजघाट तक फोर लेन बनेगा। अवध आगमन पथ जो क्षीरसागर पथ से रामपथ तक 0.30 किमी लंबा एवं तीसरे पथ को क्षीरसागर पथ का नाम दिया गया है जिसकी लंबाई 0.400 किमी है। सआदतगंज से नयाघाट तक रामपथ,बिड़ला धर्मशाला से रामजन्म भूमि तक रामजन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी तक भक्ति पथ व लता मंगेशकर चौक से लखनऊ-गोरखपुर हाईवे तक फोर लेन धर्मपथ का पहले ही निर्माण हो चुका है।

रामलला के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

रामलला के दरबार में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार का अवकाश होने के साथ सिपाही भर्ती परीक्षा के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रामनगरी में देखी गईं। रामनगरी सिपाही की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी भी परीक्षा के बाद दर्शन को आकुल दिखे। वह सफलता के लिए प्रभु से कामना करते नजर आए।

राममंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी है। सुबह से लगी लाइन शाम होने तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दो से ढाई घंटे तक लाइन में लगकर श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर लाइन में लगे श्रद्धालु राम सियाराम ….. जय जय श्रीराम भजन गाने में मस्त है। अनुशासन व धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार करते नजर आते हैं।

सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर पहुंच रहे

दर्शन कर बाहर निकलते श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान नजर आती है। कुछ भाव विभोर हो जाते हैं। अलीगढ़ से आए कमलेश राजपूत कहते हैं कि अलौकिक और दिव्य मंदिर में प्रभु के दर्शन का सौभाग्य मिला। वह दो घंटे तक लाइन में लगे रहे। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी में दो किमी तक लंबी लाइन लगी रही। यहां सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन को पहुंच गए हैं।

रामलला के दर्शन से पहले श्रद्धालु रामदूत बजरंगबली की सेवा निमग्न नजर आएं। सरयू तट से लेकर राम मंदिर हनुमानगढ़ी कारसेवक पुरम, कनक भवन सहित सभी मंदिरों में भक्त ही भक्त नजर आते हैं। उत्साह के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए भक्तिपथ, रामपथ व धर्मपथ पर भक्तों का सैलाब नजर आता है।

भक्ति उत्साह और सेवा का अद्भुत संगम

रामनगरी में देखने को मिल रहा है। यहां विभिन्न संगठनों की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास में अनवरत भंडारा चल रहा है। अमेठी के रामपदारथ सिंह दर्शन कर वापस लौट रहे हैं। टेढ़ी बाजार के पास चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए वह भवनों पर लगी राम पताका को निहार रहे हैं। बातचीत का सिलसिला शुरू होते ही वह कहते हैं कि अब अयोध्या बदल चुकी हैं। एक रंग में रंगे भवन व दुकानों पर फहरा रही राम पताका बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

आठ आस्था स्पेशल ट्रेनों से पहुंचे 10 हजार श्रद्धालु

रामनगरी में रविवार को आठ स्पेशल ट्रेनें पहुंची। अयोध्याधाम जंक्शन पर चार ट्रेनें, कैंट पर एक व सलारपुर में तीन ट्रेनें आई। इन ट्रेनों से लगभग 10 हजार गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा व तेलंगाना के श्रद्धालु आए। रेलवे अधिकारियों व आरपीएफ कर्मियों ने रामभक्तों का स्वागत सत्कार कर बसों से टेंट सिटी के लिए रवाना किया।

Related Articles

Back to top button