जिले को मिली ग्यारह एंबुलेंस की सौगात

बदायूं। जिले को ग्यारह नई एंबुलेंस की सौगात मिली है। महिला अस्पताल परिसर में मंगलवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं डॉ प्रदीप वार्ष्णेय ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।

सीएमओ ऑफिस से नई ग्यारह एंबुलेंस 102 को हरी झंडी दिखाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समरेर ,दातागंज, म्याऊ, ककराला, आसफपुर, बिसौली, बिनावर , इस्लामनगर एवं बिल्सी के लिये रवाना किया।
संस्था के एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। 102 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक के बच्‍चों को घर से सरकारी अस्‍पताल ले जाती है और वापस घर भी छोड़ती है। आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस में डिलीवरी किट एवं औषधियां उपलब्‍ध रहती है और एंबुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित हैं। इसलिए डिलीवरी के मामले में सभी 102 एंबुलेंस का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, 108 एंबुलेंस सेवा से किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में सरकारी अस्‍पताल जाने के लिए एम्‍बुलेंस की मदद ली जा सकती है। यह सेवा भी नि:शुल्क है।इस दौरान एंबुलेंस संचालक संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के अमित कुमार तोमर ऑपेरशन हेड राजन कुमार प्रोग्राम मैनेजर , प्रेम शंकर, अनुराग मिश्र, सूर्य प्रताप ईएमई एवं समस्त समस्त ईएमटी पायलट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button