मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर का गर्भगृह स्वर्ण मंडित होगा स्वर्ण मंडित कराने के लिए ट्रायल शुरु हो गया है एक सप्ताह में सोने और चांदी से बने मेहराब व स्वर्ण मंडप मां के गर्भगृह में लगाया जाएगा मां के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित कराने के लिए मुंबई में रहने वाले भदोही के कारोबारी ने चार किलो सोना और 52 किलो चांदी दान में दिया था 4.50 करोड़ की लागत से निर्मित स्वर्ण मंडप और मेहराब मां के गर्भगृह में लगाया जा रहा है एक सप्ताह में गर्भगृह स्वर्ण मंडित हो जाएगा
मुम्बई में रहने वाले कारोबारी संजय सिंह की मां की इच्छा थी कि मां विंध्यवासिनी धाम में सोने और चांदी का कुछ चढ़ाया जाए जिसके बाद इन्होंने पहल करते हुए शिव जी महाराज से इच्छा प्रकट की स्वर्ण मंडित कराने के लिए पंडा समाज के अध्यक्ष व जिलाधिकारी की ओर से सहमति बनने के बाद इसे तैयार कराया गया है 4 किलो सोना और 52 किलो चांदी से निर्मित स्वर्ण मंडप और मेहराब को मां के गर्भगृह में लगाया जा रहा है प्रतिदिन तीन घंटे तक इसे लगाने का कार्य किया जाएगा
अहमदाबाद और राजस्थान से आएं है कारीगर
तीर्थ पुरोहित राजेश मिश्र ने बताया कि मां और पिता की इच्छा के बाद संजय सिंह ने इसे मां के चरणों में दान दिया है शिव महाराज के प्रेरणा से यह कार्य करा रहे हैं इसको लगाने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान से कारीगर आएं हुए हैं इनकी इच्छा थी कि इसे जल्द पूरा किया जाएं इसे लगाने के लिए कार्य शुरु कर दिया गया है एक सप्ताह में स्वर्ण मंडप व मेहराब लगकर तैयार हो जाएगा मां के चरणों में चढ़ावा देने से भक्तों के खाली भंडार भर जाते हैं
पंडा समाज दे रहा है पूरा सहयोग-अध्यक्ष
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि मां के गर्भगृह में सोने का मंडप व मां का मेहराब लग रहा है एक सप्ताह तक तीन बजे से छह बजे तक इसे लगाने का कार्य किया जाएगा एक सप्ताह में यह लगकर तैयार हो जाएगा उन्होंने कहा कि अपना घर तो हर कोई बनाता है, लेकिन उन्होंने मां के धाम को दिव्य बनाने के लिए सोचा, जो कि बहुत ही सराहनीय है जिला प्रशासन व पंडा समाज इसमें पूरा सहयोग दे रहा है