राजेंद्र नगर में गाला गलैक्सी होटल के पीछे हो रहा था गलत निर्माण ; बिल्डिंग सील

बरेली। बीडीए से स्वीकृत मानचित्र से अधिक भूमि पर निर्माण कराने के मामले में होटल गाला गलैक्सी के पीछे बिल्डिंग सील कर दी गई है। निर्माणाधीन बिल्डिंग का बीडीए से आवासीय में नक्शा पास कराने के बाद उससे अलग निर्माण हो रहा था। मामले की शिकायत आला अफसरों से की गई तो प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई कर दी। बिल्डिंग निर्माण कराने वालों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने को कहा है।

इसके साथ ही ध्वस्तीकरण की चेतावनी दी है। राजेंद्र नगर में केके अस्पताल रोड पर स्थित गाला गलैक्सी होटल के पीछे भवन निर्माण कराया जा रहा है। भवन का निर्माण मानचित्र से विपरीत होने की शिकायत आला अफसरों तक पहुंची। इस पर प्राधिकरण को जांच के लिए कहा गया। बीडीए उपाध्यक्ष मानिकंदन ए के निर्देश पर बीडीए की टीम शनिवार को मौके पर गई और जांच की। जांच में भवन का निर्माण नक्शे के विपरीत मिला।

इस पर प्रवर्तन दल ने बिल्डिंग को सील कर दिया। अफसरों का कहना है कि होटल के पीछे हो रहे निर्माण का मानचित्र आवासीय में दर्ज कराया गया है, जबकि मौके पर निर्माण नक्शे के मुताबिक नहीं पाया गया। बीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार शहर में अनधिकृत रूप से निर्माण कराने वाले लोगों पर सख्ती जारी रहेगी। जो नक्शा पास कराया है, उसी अनुरूप निर्माण कराना होगा। मानकों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई होगी।

प्राधिकरण के इंजीनियरों की मिलीभगत की आशंका बीडीए के इंजीनियर, सुपरवाइजर अपने क्षेत्रों में हो रहे निर्माण को लेकर खासे सक्रिय रहते हैं। इसके बावजूद इसके भवन का निर्माण होता रहा, लेकिन इंजीनियरों की नजर उस पर नहीं डाली।

शहर में एक नहीं तमाम ऐसी बिल्डिंग है, जिन्हें बीडीए की ओर से सील किया गया या नोटिस दिया गया। उसके बाद भी वहां आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित किए जा रहे हैं। अवैध निर्माण और आवासीय बिल्डिंग के व्यावसायिक प्रयोग जैसी तमाम शिकायतें बीडीए पहुंच रही हैं, लेकिन बीडीए के इंजीनियरों की बिल्डरों से मिलीभगत के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है।

Related Articles

Back to top button