शिक्षक से ही सही मार्गदर्शन के साथ भविष्य उज्ज्वल : शेषधर द्विवेदी

प्रयागराज। शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को विद्या भारती सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ। अतिथियों ने कहा कि शिक्षक सही मार्गदर्शन के साथ हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं। सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में मुख्य अतिथि शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक ने कहा कि हमारे माता-पिता हमें जन्म देते हैं। वहीं शिक्षक हमें सही और गलत का फर्क बता कर हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि शिक्षकों का स्थान हमारे माता-पिता से भी ऊपर होता है।

कार्यक्रम अध्यक्ष च्यवन भार्गव ने कहा कि शिक्षा के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जिस प्रकार हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार हमें जीवन में आगे बढ़ने और ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए शिक्षा की जरुरत होती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कहा कि सही कहा गया है कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होते है। वे विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करने और उसे भारत के आदर्श नागरिक के आकार में ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक वह दीपक है जो हमारे अंदर ज्ञान का उजाला भरते हैं।

रानी रेवती देवी में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

इसी प्रकार रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस दो चरणों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रथम चरण में विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा छात्र संसद तथा कन्या भारती के भैया बहनों ने अध्यापन कार्य करते हुए अपने शिक्षकों का सम्मान किया। दूसरे चरण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक तथा पूर्व शासकीय अधिवक्ता हाईकोर्ट शिवकुमार पाल एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ-साथ सभी कर्मचारियों तथा विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़कर सेवा कार्य करने वाले चिंतामणि सिंह एवं क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख एवं अपना पूरा समय विद्या भारती को समर्पित करने वाले विजय उपाध्याय को भी “शिक्षक रत्न“ से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button