जमीन के मामले में धोखाधड़ी और जालसाजी सहित संबंधित धाराओं में पीड़ित ने मलिहाबाद कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है। पीड़ित ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
मलिहाबाद कनार गांव के निवासी अभिषेक कुमार द्विवेदी व माल थाना क्षेत्र रनीपारा के धर्मेंद्र सिंह ने मलिहाबाद थाने पर बीते अप्रैल माह में तहरीर दी थी कि उन्होंने एक जमीन रनीपारा में ही खरीदी थी जिसमें उनके साथ राजाराम, अरविंद कुमार, राममूर्ति सिंह, राजेश कुमार रस्तोगी, श्री राम, सरोजिनी ने धोखाधड़ी व जालसाजी की है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर छह लोगों के विरुद्ध मलीहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आज तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा है जिससे उनके हौसले और भी बुलंद हैं। पीड़ित दर दर की ठोकरे खा रहा है लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।