भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल जारी, मिला इतने रनों का लक्ष्य…

नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्‍य मिला, जिससे वो 152 रन दूर है।

भारतीय टीम चौथे दिन अपनी पारी 40/0 के स्‍कोर से आगे बढ़ाएगी। याद दिला दें कि इंग्‍लैंड की पहली पारी 353 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके बाद इंग्‍लैंड की दूसरी पारी महज 145 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्‍य मिला।

भारतीय टीम के पास सीरीज अपने नाम करने का गोल्‍डन चांस है। वहीं, बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड की टीम रांची टेस्‍ट जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी। मेहमान टीम के पास सीरीज 2-2 से बराबर करने का शानदार मौका है। रांची की पिच को देखते हुए चौथे दिन मजेदार एक्‍शन की उम्‍मीद जताई जा रही है।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रूव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप और मोहम्‍मद सिराज।

जीत से 110 रन दूर टीम इंडिया
16 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 82 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम को अब महज जीत के लिए 110 रन की दरकार है।

रोहित-जायसवाल क्रीज पर मौजूद
भारत की ओर से सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पारी की शुरुआत कर दी है। बता दें कि मेजबान टीम को जीत के लिए अब 146 रन की जरूरत है।

इंग्‍लैंड को लगाना पड़ेगा जोर
इंग्‍लैंड को बैजबॉल स्‍टाइल का आज पूरी तरह उपयोग करना पड़ेगा। इंग्‍लैंड के लिए रांची टेस्‍ट जीतना आसान नहीं होगा, लेकिन उसके पास ऐसे स्पिनर्स हैं, जो विकेट निकालकर दे सकते हैं। बेन स्‍टोक्‍स की उम्‍मीदें शोएब बशीर और टॉम हार्टली पर टिकी रहेंगी, जिनसे विकेट निकाले जाने की सबसे ज्‍यादा उम्‍मीद है।

भारत सीरीज जीत के करीब
भारतीय टीम के पास इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जीतने का आज सुनहरा मौका है। भारतीय टीम को संभलकर खेलने की जरुरत है। भारतीय टीम जीत से केवल 152 रन दूर है, जबकि उसके सभी 10 विकेट बचे हैं। रोहित शर्मा (24) और यशस्‍वी जायसवाल (16) ने 40 रन की साझेदारी करके भारत की जीत की उम्‍मीदें जीवित रखी है। भारत को अपने दोनों सलामी बल्‍लेबाजों से उम्‍मीद होगी कि वो टीम को विशाल जीत दिलाएं।

Related Articles

Back to top button