बदायूं मढ़ई चौक स्थित चाहमीर मोहल्ले में आज लिंगेश्वर नाथ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के 14 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस मौके पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया मंदिर के पुजारीधनीराम मिश्रा ने प्रातः काल श्री हनुमान जी का दही,दूध, घी,शक्कर एवं शहद से अभिषेक कर नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर भव्य – दिव्य श्रृंगार किया
प्रातः काल 11:00 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. मुख्य यजमान कपिल रस्तोगी, एवं प्रिया रस्तोगी रहे. यज्ञ के पुरोहित पंडित अवधेश शर्मा तथा पंडित धनीराम मिश्रा रहे दोपहर 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जो देर शाम तक चलता रहा भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया.
इस मौके पर उज्जवल रस्तोगी, ध्रुव रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, अभिनव रस्तोगी, दीपांशु रस्तोगी, प्रियांशु शर्मा, धूम सिंह, प्रमोद वर्मा, सर्वेश दिवाकर, राजकुमार मौर्य, नितेश रस्तोगी, राजकुमार सिंह सेंगर एवं कन्हैया मिश्रा उपस्थित रहे.