अजय सिंह चौहान
- नगर पंचायत बख्शी का तालाब की अनूठी पहल से गौशाला में संरक्षित गोवंशो को भीषण गर्मी में मिल रहा है फ़रवरी महीने जैसे गुलाबी ठंड का आनंद
- टीन शेड में लगे महीन फव्वारों से गोवंशों के ऊपर नियमित पानी का छिड़काव से गोशाला में लगे टीन शेड के अंदर का तापमान 5 से 7 डिग्री हो रहा है कम
- लखनऊ। भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे है । वहीं नगर पंचायत बख्शी का तालाब में कान्हा गौशाला में गोवंश को गर्मी से राहत देने के लिए चेयरमैन गनेश रावत और अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने अनूठा प्रयोग किया है।उन्होंने गोशाला में टीन शेड में पाइप लाइन बिछा कर खेती के काम आने वाले महीन फव्वारे लगाए हैं। इन महीन फव्वारों से गोवंशों के ऊपर दिन में 11बजे से शाम 5 बजे तक नियमित पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इससे गोशाला में लगे टीन शेड के अंदर का तापमान 5 से 7 डिग्री कम हो रहा है, जिससे गौशाला में संरक्षित गायों को भीषण गर्मी से तो पूरी राहत मिल ही रही है।बल्कि गोवंशों को फ़रवरी महीने जैसे गुलाबी ठंड का आनंद मिल रहा है।बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र की यह पहली ऐसी गौशाला है, जहां पर गोवंशों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ऐसे इंतजाम किए गए हैं।मौजूदा समय में नगर पंचायत की कान्हा गौशाला में 176 गोवंश मौजूद है।
- बता दें कि बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं की वजह से गोशाला में सुरक्षित किए गए गोवंश बेहाल हैं। इनको गर्मी से बचाने के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे थे। क्योंकि यहां गौशाला में छाया के लिए वृक्ष नहीं हैं। टीनशेड के अंदर बैठे हुए गोवंश बढ़ते तापमान में गर्मी से व्याकुल हो रहे थे।मौजूदा समय में लखनऊ में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। यहां पर तापमान का पारा 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है।खासतौर पर गौशालाओं में संरक्षित गोवंश ऐसी भीषण गर्मी में बीमार न पड़ें और गाय के बछड़ों को गर्मी से ज्यादा दिक्कत न हो, इनको गर्मी से बचाने के लिए ही गौशाला में पानी के फव्वारे का इंतजाम किया गया है। दोपहर के वक्त गौशाला में टाट के बोरों से कवर्ड बाड़ों में गोवंशों के ऊपर पानी के महीन फव्वारे चलाएं जा रहे हैं।इन फव्वारों के नीचे गोवंशों को गर्मी एवं लू के थपेड़ों से पूरी राहत मिल रही है। वहीं इनको हरे चारे के साथ ही चोकर,गुड़ इत्यादि जैसी चीजें खाने को दी जा रही हैं।तो वहीं उन्हें हर समय ताज़ा स्वच्छ पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।वहीं चेयरमैन गनेश रावत एवं अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा के निर्देशन में गौशाला में तैनात टीम गर्मी के इस मौसम में गोवंशों की बच्चों की तरह देखभाल कर रही हैं।नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने बताया कि जून के महीने में तेज गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान है।उन्होंने बताया कि गौशाला में इसके लिए नगर पंचायत की गौशाला में गोवंशों को गर्मी से बचाने के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए हैं।गौशाला का नगर पंचायत के अधिकारी रोजाना निरीक्षण भी कर रहे हैं, ताकि इस गर्मी में गोवंश पर कोई संकट न आए।