बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साईं ग्रुप आफ कॉलेज का स्थापना दिवस

सूरतगंज बाराबंकी। गुरुवार को साईं ग्रुप ऑफ कॉलेज में श्री साईं महोत्सव तथा स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। परिसर में सुबह से शाम तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों का कार्यक्रम चलता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बड़ी गर्मजोशी के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम पंडित अखिलेश चंद्र शास्त्री के मार्गदर्शन में सुबह परिसर में स्थापित श्री साईं बाबा मंदिर में साईं नाम जप के बाद पूजन, अभिषेक व श्रृंगार के कार्यक्रम संपन्न हुए। दोपहर में कालेज से श्री साईं पालकी यात्रा निकाली गई। इस भव्य यात्रा में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े अनेकों लोग शामिल हुए। ला कॉलेज, कान्वेंट कालेज व आसपास क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पालकी यात्रा वापस साईं मंदिर परिसर पहुंची। जिसके उपरान्त मंडप में हवन व पूर्णाहुति संपन्न हुई। भंडारा प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कालेज प्रबंधक विपिन सिंह राठौर व प्रीति सिंह ने समारोह में शामिल सभी लोगों का आभार जताया। शाम को शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश बाजपेई, प्रबंधक मनोज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच पर साईं कान्वेंट कालेज के छात्र- छात्राओं ने मन -मोहक प्रस्तुतियां देकर मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के सधे अभिनय व नृत्य को खूब सराहा गया। गरबा, पंजाबी, राजस्थानी नृत्य के साथ देश के विभिन्न राज्यों के परंपरागत नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, महिला सशक्तिकरण पर एकांकी प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने समाज को बड़ा ही सकारात्मक संदेश दिया। प्रिंसिपल डा0 आशुतोष जी राव, प्रवक्ता डा0 दिनेश शुक्ल, के.के जैन, राम कुमार गिरि, अंशुमान मिश्र, दिनेश पांडेय, राजीव नयन तिवारी,समाज के सजग प्रहरी ग्राम प्रधान करुणा शंकर शुक्ला समेत भारी संख्या में शिक्षक व अभिभावक क्षेत्र सहित दूरदराज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button