पीलीभीत। बरखेड़ा के पूर्व चेयरमैन हाजी जमील अहमद के न्यू केजीएन टाइल ट्रेडर्स के पुन:शुभअवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए प्याऊ जल की व्यवस्था की। बढ़ती गर्मी से जनता बेहाल है, गर्मी को देखते हुए अच्छी पहल की गई।इसमें नगर के युवाओं द्वारा रास्ते चलते राहगीरों को ठंडा पानी एवं सरवत पिलाकर राहत पहुंचाई। कड़कड़ाती धूप के बीच ठंडा पानी व सरवत मिलने पर लोगों ने आशीर्वाद दिया। नगर के केजीएन टाइल्स ट्रेडर्स शोरूम के पास बिसलपुर पीलीभीत पर युवाओं द्वारा राहगीरों को पानी व सरवत पिलाया गया।
भीषण गर्मी के चलते हर कोई परेशान है। राहगीरों को ठंडा पानी पिला कर राहगीरों को राहत पहुंचाई गई। वहां पर मौजूद अकील अंसारी ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरवत का निशुल्क प्याऊ का इंतज़ाम किया है। आगे भी जारी रहेगा मदद का सिलसिला राहगीरों को पानी पीने को कोई समस्या न हो इसलिए रास्ता चलते लोग पानी पीकर कुछ राहत ले सकें और उनकी दुआओं के तलबगार हैं।बताया कि गर्मी में राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ पानी व सरवत की व्यवस्था की जा रही है।वहीं,केजीएन टाइल्स एवं ट्रेडर्स के ओनर सद्दाम अंसारी के द्वारा बताया गया कि आगे भी हमारे द्वारा निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी और रास्ता चलते राहगीरों को गर्मी में कुछ राहत पहुंचाई जायगी।
इस मौके नगर के मुख रूप से पूर्व चेयरमैन हाजी जमील अंसारी,अकील अंसारी,नफ़िश अहमद लेखाकार,सेठ मोहम्मद अनस,सद्दाम अंसारी,टीटू,चेतन जयसवाल,सलीम अंसारी,यासिन क़ुरैशी,बबलू भोजवाल,सौरभ गंगवार,प्रदीप गुर्जर,वसीम अंसारी,साजिद,इलयाश अंसारी,नाईम,मो कमर,राजेंद्र,पंडित दिलीप,नौसाद,मुब्बासीर, सकीर,नाज़िम क़ुरैशी,आदि नगर वासी मौजूद रहे।