नई दिल्ली। कई बड़े क्रिकेट सितारों की तरह ही Virat Kohli को भी लग्जरी और दमदार कारों का शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की Car Collection में कौन कौन सी कारें शामिल हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
विराट कोहली की Car Collection में रेंज रोवर की एसयूवी भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के पास रेंज रोवर की Vouge एसयूवी है। ऑफ रोडिंंग के साथ ही इस एसयूवी को बेहतरीन लग्जरी के लिए भी पहचाना जाता है। इसमें स्टैंडर्ड व्हीलबेस के अलावा लॉन्ग और सात सीटों वाले विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में तीन लीटर की क्षमता का इंजन मिलता है, जिससे 347 बीएचपी और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के विकल्प के साथ लाया जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट की कलेक्शन में ऑडी की आर8 जैसी दमदार कार भी है। इसके लिमिटेड एडिशन वाली LMX कोहली के पास है। जिसकी दुनियाभर में सिर्फ 99 यूनिट्स ही ऑफर की गई थीं। यह दुनिया की पहली ऐसी कार थी, जिसमें लेजर हाई बीम लाइट्स को दिया गया। इसमें 5.2 लीटर की क्षमता का वी10 इंजन दिया गया है, जिससे 562 हॉर्स पावर के साथ 540 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
ऑडी की A8 भी विराट की कलेक्शन में शामिल बेहतरीन लग्जरी कार है। इस कार में तीन लीटर का वी6 माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। जिससे 335 बीएचपी और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह कार ऑल व्हील ड्राइव के साथ आती है और इसमें 8स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
कई बॉलीवुड सितारों की तरह ही क्रिकेट के इस बेहतरीन खिलाड़ी को बेंटले की कारों का भी शौक है। बेंटले की ओर से ऑफर की जाने वाली फ्लाइंग स्पर भी कोहली की कलेक्शन में शामिल है। क्लासिक डिजाइन के साथ आने वाली इस कार में बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। यह कंपनी की सबसे तेज फोर डोर सेडान कार है। इसमें इंजन के दो विकल्प मिलते हैं, जिससे इसे 285 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी भी विराट की पसंदीदा कारों में से एक है। दमदार इंजन, बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी के लिए पहचानी जाने वाली यह कार चार लीटर वी8 और छह लीटर वी12 इंजन के विकल्प के साथ आती है। जिससे इसे 318 किलोमीटर प्रति घंटे और 336 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है।