खाद्य टीम ने की छापेमारी, पचास किलो एक्सपायरी नमक जब्त कर कराया नष्ट

हमीरपुर : विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर दुकानों में मिलावटी सामान की बिक्री न हो। इसके लिए खाद्य विभाग की टीमें लगातार जिले के अलग अलग स्थानों में छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। सोमवार को टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव के नेृतत्व में कस्बा मौदहा में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पचास किलो नंमक एक्सपायरी डेट के मिलने पर नष्ट कराया और खाद्य मसाले भी नष्ट कराए गए। साथ ही टीम ने सैंपल भी लेकर जांच को भेजा।

सोमवार को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव ने नायब तहसीलदार मौदहा महेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में मौदहा कस्बा के बड़ा चौराहा स्थित रायल फ्रेश डेयरी एवं बेकरी एक पनीर व एक मिल्क केक का नमूना लिया गया। वहीं बड़ा चौराहा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स/राजेश कुमार गुप्ता के यहां से एक काली मिर्च, एक काचू व एक अरारोट का नमूना, सब्जी मंडी स्थित भैरवदीन की दुकान से एक अरहर दाल व एक लाल मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया। इसके साथ ही भैरवदीन की दुकान से एक किलोग्राम के 50 पैकेट नमक, 500 ग्राम के 525 पैकेट विभिन्न ब्रांड के खाद्य मसाले एक्सपायर तिथि के प्राप्त हुए। जिसे जब्त कर नष्ट कराया गया। इस अभियान में कुल सात नमूने लेकर टीम ने उन्हें जांच के लिए संबंधित प्रयोगशाला भेजा है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, नंदलाल गुप्ता, आरके निरंजन, रामसूरत यादव, फूलचंद्र सिंह यादव, सेनेटरी सुपरवाइजर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button