खाद्य विभाग ने होटलों में की छापेमारी, छह सैंपल लेकर जांच को भेजे

हमीरपुर : गुरुवार को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय राम अवतार सिंह यादव के नेतृत्व में त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने विभिन्न स्थानों से छह सैंपल लेकर जांच को भेजे।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय राम अवतार सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार को टीम ने सरीला से ब्रजेंद्र सिंह के यहां से एक पनीर का नमूना, गोहांड से आशिक खां के यहां से एक साबूदाना का नमूना, गोहांड से राजेंद्र कुमार के यहां से एक सरसों के तेल का नमूना, कुम्हरिया, राठ के कुम्हरिया गांव में मुकेश कुमार गुप्ता के यहां से एक हींग व एक जीरा साबुत का नमूना एवं संजेश यादव के दुग्ध वाहन से एक दूध का नमूना कुल चह नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदलाल गुप्ता, आरके निरंजन, रामसूरत यादव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button