जिन पर गोलियां बरसाई जाती थीं उनपर फूल बरसाए जाते हैं-सतीश

सूरतगंज बाराबंकी। देश के चहुमुखी विकास की गारंटी का दूसरा नाम है नरेन्द्र मोदी, पिछले एक दशक में भारत देश का स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर को सौंचालय,गरीब,दलित,पिछड़ों को छत,आयुष्मान कार्ड की सहायता से हर गरीब परिवार के एक-एक व्यक्ति को पांच-पांच लाख का इलाज मुफ्त देने काम मोदी सरकार ने किया। पिछली सरकारों में या तो रामभक्तो पर गोलियां बरसाई जाती थी या तो लाठियां जबकि प्रदेश की योगी सरकार ने राम और शिव भक्तों पर फूल हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का काम किया है। इसलिए अब आपको तय करना है कि गोलियां बरसाने वाली सरकार को लाना है या फूल बरसाने वाली सरकार उक्त उद्गार शुक्रवार को रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी द्वारा मझौंनी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित नुक्कड़ सभा में योगी सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने व्यक्त किए। सभा में राजरानी रावत ने भाजपा को वोट देकर मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। नगर पंचायत रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक ने कहा कि आज केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में माताएं और बहनें सुरक्षित हैं। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए आपसी मतभेद भूलकर राष्टहित में एकजुट होकर कमल को जिताने का काम करें इसी में आपकी और हमारी भलाई है।

कार्यक्रम को कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, चेयरमैन रामशरण पाठक,भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला,भाजपा नेता राधाकृष्ण मिश्रा,सूरतगंज प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण,भाजपा नेता अमरीश रावत,सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि ललित वर्मा, आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश संरक्षक विद्यासागर पांडे,महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला,छेदी सिंह,तेजप्रताप सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकान्त पांडेय,प्रधान प्रतिनिधि मुकुंद सिंह,पूर्व सभासद पवन ओझा,पूर्व सभासद दयाशकर तिवारी,पूर्व प्रधान गर्री अमर बहादुर सिंह बबलू,अमित सिंह,कन्हैया अवस्थी सहित हजारों महिला पुरुष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button